सियासी चर्चा: क्या पंजाब में चुनाव जीत रहे हैं केजरीवाल? अपने-पराए सभी ने एक सुर में बोला बड़ा हमला

...तो क्या केजरीवाल चुनाव जीत रहे हैं? पंजाब में डेरा डाले बैठे केजरीवाल पर क्या अपने क्या पराए सभी अचानक हुए हमलावर, सभी ने दिल्ली के सीएम पर किए व्यक्तिगत हमले, कुमार विश्वास के बयान के बाद एक जुट होकर कांग्रेस-भाजपा ने मिलाया सुर में सुर और किया बड़ा हमला

क्या पंजाब में चुनाव जीत रहे हैं केजरीवाल?
क्या पंजाब में चुनाव जीत रहे हैं केजरीवाल?

Politalks.News/Punjab/Kejriwal. पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक चरण में मतदान (Punjab Assembly Election 2022) आज सम्पन्न हो गया, पांच बजे तक पंजाब में 64% के करीब मतदान दर्ज किया गया है. लेकिन मतदान से पांच दिन पहले की राजनीति को लेकर सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा (tremendous discussion in the political corridors) जारी है. सियासी जानकारों का कहना है कि, ‘सारी पार्टियां एक साथ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के ऊपर टूट पड़ी हैं‘. राजनीतिक दलों का तो ठीक है लेकिन पुराने दोस्त कविराज ने घातक बयान देकर जबरदस्त तरीके से घेरा है. इस बयान से केजरीवाल को निपटाने की गम्भीरता इस बात से ही समझी जा सकती है कि इस बयान के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का हैरान करने वाला कोऑर्डिनेटेड अटैक (coordinated attack) आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हुआ. वहीं पंजाब में एक और नैरेटिव भी चल पड़ा है कि अगर 14 फरवरी को मतदान हो जाता तो आम आदमी पार्टी जीत रही थी लेकिन अब उसकी संभावना कमजोर हो गई है. कहा जा रहा है कि 14 फरवरी के बाद का समय कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने वाला रहा है.

ऐसा क्या हुआ कि केजरीवाल पर सभी हो गए हमलावर?
यह एक गम्भीर मुद्दा है कि ऐसा भी क्या हुआ कि सारी पार्टियां अरविंद केजरीवाल पर हमला करने लगीं? यहां आपको बता दें, केजरीवाल पिछले एक महीने से पंजाब में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन पहले प्रचार में उनको लेकर निजी हमला नहीं किया गया. वहीं जिस दिन उनका परिवार प्रचार में उतरा और उनकी पत्नी व बेटी भगवंत मान के प्रचार के लिए धुरी पहुंचे उसके अगले दिन से कई तरह के प्रचार शुरू हो गए. यह भी कहा जाने लगा कि केजरीवाल अपनी पत्नी को राजनीति में ला रहे हैं और अगर पंजाब में जीते तो वे अपनी पत्नी को दिल्ली या पंजाब का मुख्यमंत्री बनाएंगे.

यह भी पढे़ं- TMC से रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच पीके व नीतीश की दोस्ती एक बार फिर परवान चढ़ती आ रही नजर!

कुमार विश्वास ने की हमले की शुरुआत!

इसी बीच अरविंद केजरीवाल के पुराने मित्र और आम आदमी पार्टी के संस्थापक कविराज कुमार विश्वास ने उनके ऊपर परिवारवाद का आरोप लगाया और साथ ही उनके खालिस्तान समर्थक होने, आतंकवादी संगठनों के लोगों से मिलने-जुलने और भविष्य में स्वतंत्र खालिस्तानी पंजाब का प्रधानमंत्री बनने की चाह रखने का आरोप लगाया. इसके बाद हमले का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबने एक स्वर में उनके ऊपर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया.

पीएम ने बताया खतरनाक तो शाह ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभाओं में कहा कि, ‘केजरीवाल के करीबी दोस्त, जो आरोप लगा रहे हैं वह बहुत खतरनाक और चिंताजनक है’. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो एक कदम आगे निकल गए और कहा कि, ‘सिख फॉर जस्टिस के साथ केजरीवाल के संबंधों की जांच कराई जाएगी.’ हालांकि यह जांच होगी या नहीं यह बाद की बात है लेकिन अभी इससे माहौल बदलने का प्रयास हुआ है.

राहुल गांधी ने हां या ना में मांगा जवाब
आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता कुमार विश्वास के प्रति कोई अच्छी धारणा नहीं रखते हैं लेकिन राहुल गांधी ने भी उनका जिक्र करते हुए केजरीवाल से पूछा कि, ‘वे उनके आरोपों का हां या ना में जवाब दें’. इस बीच केजरीवाल के एक और पुराने साथी पूर्व सासंद धर्मवीर गांधी सामने आए और केजरीवाल पर हिंदू ध्रुवीकरण के प्रयास का आरोप लगाया.

यह भी पढ़े: आप होंगे केंद्रीय मंत्री लेकिन यह मत भूलना कि यहां हम आपके ‘बाप’ हैं- राणे के बयान पर राउत का पलटवार

क्या पंजाब में चुनाव जीत रहे हैं केजरीवाल ?

याद दिला दें, कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि, ‘एक हिंदू व्यापारी उनसे मिलने आया, जिसने कहा कि पंजाब में पीएम की सुरक्षा को लेकर जो विवाद हुआ, उससे हिंदू व्यापारी बड़ा असुरक्षित महसूस कर रहा है. इसे लेकर धर्मवीर गांधी ने आरोप लगाए.

ऐसे में 14 फरवरी के बाद पंजाब की सियासत में तेजी से हुए इन सभी घटनाक्रमों को देखते हुए सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि क्या आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव जीत रही है, जिससे घबरा कर सारी पार्टियां एक हो गई हैं और अरविंद केजरीवाल पर हमला कर रही हैं?

Leave a Reply