पंजाब में 1 बजे तक 34% वोटिंग, सबसे ज्यादा फजिल्का में 40%, EC की टीम ने सोनू सूद की गाड़ी जब्त: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 5 घंटे में हुआ 34.10% मतदान, दोपहर 1 बजे तक राज्य के 23 में से 13 जिलों में 35% से ज्यादा हुआ मतदान, इनमें सबसे ज्यादा 40.59% मतदान हुआ फाजिल्का में, मोहाली (साहिबाजादा अजीत सिंह नगर) में सबसे कम महज 27.22% मतदान ही किया गया दर्ज, अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार को किया सीज, आयोग की टीम ने सोनू सूद का पीछा करते हुए उनके दूसरे बूथ में जाने पर की कार्रवाई, टीम ने उन्हें घर में रहने को कहा, सोनू ने इस घटना के बाद ट्वीट कर मोगा जिले में बाहरी लोगों के वोट करने का लगाया है आरोप और आयोग से की कार्रवाई की मांग