यूपी में 1 बजे तक 35.88% वोटिंग, ललितपुर के 5 गांवों में 12 बजे तक नहीं पड़ा कोई वोट, बिकरू में दिखीं कतारें: उत्तर प्रदेश में थर्ड फेज की वोटिंग जारी, 16 जिलों की 59 सीटों पर दोपहर एक बजे तक पड़े 35.88% वोट, शुरुआती घंटों में वोटर्स का जोश रहा हाई, बुजुर्ग और दिव्यांग भी अपने वोट के अधिकार का कर रहे इस्तेमाल, दुल्हनें भी बूथ पर दिखीं, जो विदा होने से पहले आईं वोट डालने, मुलायम सिंह व्हील चेयर पर पहुंचे वोट डालने, मुलायम के भाई 78 साल के अभय राम बाइक से पहुंचे वोट डालने, अखिलेश और डिंपल ने पूरी फैमिली के साथ सैफई में डाला वोट, कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की वजह से देरी से शुरू हुई वोटिंग, कुछ जगहों पर विकास के मुद्दे को लेकर लोगों ने किया वोटिंग का बायकॉट, महोबा, ललितपुर, हाथरस और टूंडला में लोगों ने किया विकास न होने पर वोटिंग का किया बायकॉट, हाथरस के नगला बिहारी में गांव वालों ने रोका मतदान, गैंगस्टर विकास दुबे की वजह से देशभर में चर्चा में आए बिकरू गांव में सुबह से ही वोटर्स की दिखीं कतारें