कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने तोड़ा नियम, वोट देते सार्वजनिक की फोटो, डीएम ने दिए FIR के आदेश: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी, कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप, स्थानीय प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करने की दी जानकारी, डीएम ने दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश, मेयर पांडेय पर मतदान के दौरान ईवीएम में वोट देते हुए अपनी तस्वीर सार्वजनिक करने का आरोप, तस्वीर में वह एक दल को मतदान करते हुए दे रहीं हैं दिखाई, कानपुर की जिला नर्विाचन अधिकाारी नेहा शर्मा ने कहा- ‘पांडे द्वारा शहर के हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने की मिली है जानकारी, इस पर नर्विाचन नियमों के तहत की जाएगी कार्रवाई, मतदान करते हुये ईवीएम की फ़ोटो खींचना, निर्वाचन नियमों के है विरुद्ध

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने तोड़ा नियम
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने तोड़ा नियम
Google search engine