राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा एवं राज्य सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश, विधायक कृष्णा पूनिया की प्रेस वार्ता, हुड्डा ने कहा- देश में जो माहोल चल रहा है वह किसी से छुपा नहीं है, राहुल गांधी की किस तरह सदस्यता खत्म की गई है, जिन मुद्दों को राहुल जी ने उठाया, राहुल गांधी को सदन में बोलने नहीं दिया गया, सूरत में राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज हुआ, राहुल गांधी ने सदन में अदाणी के भ्रष्टाचार की जांच की मांग सदन में रखी, राहुल कोर्ट ने दोषी करार दिया, अगले ही दिन राहुल गांधी की सदन में सदस्यता खत्म कर दी गई, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार की बात सदन में उजागर की तो उनकी बात दबाने के लिए उनकी सदस्यता खत्म की गई, हर वो आवाज जो केंद्र सरकार के खिलाफ उठती है उसकी आवाज को दबाया जाता है, राहुल गांधी ने जो आवाज उठाई है उसके लिए सभी विपक्षी पार्टियां भी एक हो गई है, हम सभी विपक्षी पार्टियों का स्वागत करते है, क्या देश हित में विपक्ष द्वारा घोटालों की जांच करना भी उचित नहीं है, राहुल गांधी ने सवाल उठाया था अदाणी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए कहा से आए, क्या जांच की मांग देश हित में नहीं है, मोदी सरकार का और अदाणी का क्या रिश्ता है, अदाणी समूह को क्यों केंद्र व भाजपा सरकार द्वारा विशेष छूट दी गई, जांच की मांग करना राष्ट्र हित में है या नहीं, भाजपा को ये नहीं समझ आ रहा है राहुल गांधी की आवाज को कैसे दबाया जाए, इसमें भाजपा है कन्फ्यूज, पहले वो राहुल गांधी के विदेश में दिए भाषण पर माफी मांगने की मांग करने लगे, फिर ओबीसी का मुद्दा ले आए, उसके बाद संसद से सदस्यता रद्द कर दी कई, राहुल गांधी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, राष्ट्र हित में कांग्रेस कभी नहीं झुकेगी, राष्ट्र हित के मुद्दे उठती रहेगी, भाजपा लाख कोशिश करले हमारी आवाज को दबा नहीं सकती, हमें उलझाने के चक्कर मे भाजपा खुद उलझ रही है, प्रतिशोद की ज्वाला वो ज्वाला है जिसने जलाई है वो खुद उसमे भस्म हुआ है, राहुल गांधी लड़ रहे है सच की लड़ाई