आस्तीन के सांप के बाद संयम लोढ़ा का एक ओर तंज- गुनहगार को इस कदर गले लगा कर माफ किया…: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक और सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने इशारों-इशारों में फिर कसा तंज, विधानसभा में बेबाक भाषण के साथ ट्वीटर पर करारी चुटकियों के चलते सुर्खियों में रहते हैं संयम लोढ़ा, हाल ही में कुछ दिनों पहले सीएम गहलोत को टैग करते हुए लोढ़ा ने लिखा था- ‘सांप जब तक आस्तीनों के न मारे जाएंगे, हौसला कितना भी हो, जंग हारे जाएंगे…,’ माना जा रहा है कि अपने इस ट्वीट के जरिये संयम लोढ़ा ने साधा था सचिन पायलट समर्थक विधायकों पर निशाना, वहीं आज एक बार फिर संयम लोढ़ा ने मारा तीर-ए-निशाना, ट्वीटर पर लिखा- ‘गुनहगार को इस कदर गले लगा के माफ किया उसने, कि बेगुनाह भी चिल्ला उठे हम भी गुनाहगार हैं…,’ ऐसे में अब लोढ़ा के इस तीर के भी निकाले जा रहे सियासी मायने, लेकिन खुद संयम लोढ़ा ने किया इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी से इनकार, कहा- ‘निशाना किस पर है इसका फैसला पाठक स्वयं करें,’ हालांकि समझने वाले समझ गए, जो ना समझे….., बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बढ़ता इंतजार, कइयों ने कर रखा है मौन धारण तो कुछ निकाल रहे शायरी के जरिए खुमार…

img 20210405 wa0191
img 20210405 wa0191
Google search engine

Leave a Reply