राजस्थान में फूटा कोरोना बम, CM गहलोत ने रात 10 बजे बुलाई अहम बैठक, सभी के लिए लाइव रखी गई है बैठक: राजस्थान में आज आए इस साल के एक दिन के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले, प्रदेश में आज एकदम से बढ़कर 2429 हो गए कोरोना के मामले, इस स्थिति से चिंतित सीएम अशोक गहलोत ने बुलाई अहम समीक्षा बैठक, आज रात्रि 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गयी है समीक्षा बैठक, बैठक में कोर ग्रुप के अधिकारियों सहित सभी आईजी, डिविजनल कमिश्नर, जिला कलक्टर, एसपी, विशेषज्ञ डॉक्टर्स, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं सीएमएचओ रहेंगे शामिल, आम जनता के लिए ओपन रखी गई है यह समीक्षा बैठक, सोशल मीडिया पर लाइव देखी जा सकेगी यह अहम बैठक

img 20210405 wa0194
img 20210405 wa0194
Google search engine

Leave a Reply