पितलिया को चुनाव लड़ने से BJP ने रोका अब प्रचार करने से कांग्रेस ने, होम क्वारैंटाइन का नोटिस चस्पा: उपचुनाव के बीच सहाड़ा विधानसभा सीट पर जारी है शह और मात का खेल, बीजेपी द्वारा नामांकन वापसी के लिए दबाव के आरोपों पर पितलिया ने लिया यू-टर्न, आज सुबह जयपुर आकर की बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां से मुलाकात, मुलाकात के बाद हुआ पितलिया का हुआ ह्रदय परिवर्तन, लगाए बीजेपी जिंदाबाद के नारे और पार्टी के प्रचार का किया एलान, लेकिन अब पितलिया की यह बात नागवार गुजरी कांग्रेस को, क्योंकि पितलिया की बगावत से कांग्रेस को मिलने वाले फायदे की उम्मीदों पर फिर गया पानी, ऐसे में सत्ताधारी कांग्रेस ने भी चल दी अपनी चाल, और पितलिया के प्रचार करने के इरादों पर लगा दी रोक, राज्य के बाहर की यात्रा से वापसी पर RTPCR निगेटिव रिपोर्ट पेश नहीं करने पर 19 अप्रैल तक होम क्वारैंटाइन रहने का  पितलिया को दिया नोटिस, होम क्वारैंटाइन नहीं रहने पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की भी दी गई है चेतावनी, इस नोटिस के बाद अब लादूलाल पितलिया नहीं कर सकते बीजेपी का चुनाव प्रचार, इस प्रकार पितलिया के प्रचार से पार्टी को होने वाले नुकसान से खुद को बचाया कांग्रेस ने, लेकिन गहलोत सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, एक अप्रैल के आसपास बेंगलुरु जाकर आए थे पितलिया, नियमों के मुताबिक पितलिया के आते ही नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर उसी दिन करना चाहिए था क्वारैंटाइन, अब चार दिन बाद भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने उनके घर किया है नोटिस चस्पा, और टाइमिंग भी क्या गजब- जिस वक्त पितलिया जयपुर में सतीश पूनिया से कर रहे थे मुलाकात, ठीक उसी वक्त भीलवाड़ा प्रशासन उनके घर पर क्वारैंटाइन रहने का कर रहा था नोटिस चस्पा

img 20210405 wa0164
img 20210405 wa0164
Google search engine

Leave a Reply