वार्ड117 के पार्षद कार्यालय का उद्घाटन, सांसद बोहरा और मेयर गुर्जर रहे उपस्थिति, मीणा ने जताया आभार: राजधानी के जगतपुरा में वार्ड न.117 के पार्षद कार्यालय का हुआ लोकार्पण, पार्षद कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ सोम्या गुर्जर सहित कई पार्षद रहे मौजूद, वहीं वार्ड न. 117 के पार्षद रामस्वरूप मीणा ने सांसद रामचरण बोहरा और महापौर डा. सोम्या गुर्जर का किया स्वागत, इस दौरान पार्षद रामस्वरूप मीणा ने कहा कि- पार्षद कार्यालय में जनता की हर समस्या का किया जायेगा समाधान, रोज कार्यालय में की जाएगी जनसुनवाई, इसके साथ वार्ड के विकास के प्रमुख मुद्दों का पुरजोर तरीके से किया जायेगा समाधान, पार्षद मीणा ने आगे कहा की- केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का किया जाएगा प्रचार प्रसार, जिससे वार्ड की जनता को मिल सकेगा योजनाओं ज्यादा से ज्यादा लाभ, पार्षद कार्यालय के लोकार्पण के दौरान उपमहापौर पुनित, चेयरमैन अभय पुरोहित, पार्षद अंकित वर्मा, रामकिशोर सोयल, ममता शर्मा, अरुण शर्मा सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

वार्ड117 के पार्षद कार्यालय का उद्घाटन
वार्ड117 के पार्षद कार्यालय का उद्घाटन
Google search engine