बाड़ेबंदी में बिगड़ी माननीयों की तबियत, 4 विधायकों के हाल बेहाल, हुड़ला को ले जाया गया अस्पताल: राजस्थान राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने की उदयपुर में विधायकों की बाड़ाबंदी, लेकिन कल और आज में कुछ विधायकों का हुआ हाल बेहाल, बाड़ेबंदी में पहुंचे 4 विधायकों की हुई तबियत खराब, जिनमें राकेश पारीक, हाकम अली खान, मंत्री भजन लाल जाटव और ओमप्रकाश हुड़ला की हुई तबियत ख़राब, जहां भजन लाल जाटव का शुक्रवार को हो गया था ब्लड प्रेशर हाई, तो थायराइड की समस्या पर हाकम अली खान को चढ़ाई गई थी ड्रीप, वहीं बाड़ेबंदी में पहुंचे विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की अचानक हो गई तबीयत खराब, ऐसे में आनन-फानन में डॉक्टर होटल ताज अरावली पहुंचे जहां प्राथमिक जांच के बाद हुड़ला को शहर के महाराणा भूपाल अस्पताल में चिकित्सकों ने कार्डियोलॉजी विभाग में कराया भर्ती, प्राथमिक जानकारी के अनुसार अचानक विधायक हुड़ला को घबराहट होने की हुई थी शिकायत

बाड़ेबंदी में माननीयों की बिगड़ी तबियत
बाड़ेबंदी में माननीयों की बिगड़ी तबियत

Leave a Reply