आगामी चुनाव को देखते हुए पंजाब में आप और किसान पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा के बीच अब नहीं होगा गठबंधन: पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख का हो चूका है एलान, एक चरण में 14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, वहीं आगामी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा के बीच गंठबंधन की सभी संभावनाएं अब ख़त्म हो चुकी है, संयुक्त समाज मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा- ‘पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नहीं होगा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन’, वहीं किसी अन्य दल से गठबंधन को लेकर लेकर बोले राजेवाल- ‘समय आने पर देखेंगे क्या करना है क्या नहीं’ राजेवाल के इस बयान से पहले लगाए जा रहे थे कयास कि, ‘संयुक्त समाज मोर्चा को आगामी चुनाव के लिए चाहिए थी 60 सीटें जबकि आम आदमी पार्टी ने की थी केवल 10 सीटों की पेशकश’

आप और किसान पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा के बीच अब नहीं होगा गठबंधन
आप और किसान पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा के बीच अब नहीं होगा गठबंधन
Google search engine