अखिलेश की रैलियों की भीड़ देख घबरा गई सरकार, लगा दिया बैन, मतदाता जानता है साइकिल -रामगोपाल: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने उत्तर विधानसभा चुनाव प्रचार में चुनाव आयोग की ओर से रैलियों पर लगाई रोक पर उठाए सवाल, राम गोपाल यादव का बयान- ‘झंडा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग कुछ नहीं लगा सकते, सभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो, रैली भी कर नहीं सकते, मीडिया विपक्ष को दिखा नहीं सकती तो क्या अखिलेश की जनसभाओं में उमड़ते जन सैलाब से घबरा गई सरकार, मतदाता पहचानता है साइकिल और साइकिल का ही दबाएगा बटन’, रामगोपाल ने इस ट्वीट के साथ अखिलेश यादव की एक रैली का वीडियो भी किया है शेयर, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले और ओमीक्रोन को देखते हुए शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश में डिजिटल माध्यमों से चुनाव प्रचार पर दिया है जोर, आयोग ने रैली या जनसभा, रोड शो, पद यात्रा या साइकिल या बाइक रैली या फिर नुक्कड़ सभाओं जैसे आयोजन पर 15 जनवरी तक लगा दी है रोक

'अखिलेश की रैलियों की भीड़ देख घबरा गई सरकार'
'अखिलेश की रैलियों की भीड़ देख घबरा गई सरकार'
Google search engine