सांसद हरनाथ की आवाज को साक्षी महाराज ने किया बुलंद, कहा- योगी आदित्यनाथ लड़ें मथुरा से चुनाव: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो चूका है एलान, 7 चरणों में होगा मतदान तो पहले चरण के लिए 10 फरवरी को और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को होगा मतदान, चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर चुके सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहां से लड़ेंगे चुनाव, यह बना हुआ है अभी तक भी बड़ा सवाल, इसी बीच सासंद हरनाथ सिंह के बाद उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मथुरा से चुनाव लड़ने की अपील, एटा पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने कहा- ‘बृज की भूमि है बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान और हो सकता है कि हमें अगली लड़ाई लड़नी पड़े मथुरा की, हम तो दिल से हृदय से चाहेंगे कि योगी जी मथुरा को ही बनाएं अपना कार्यक्षेत्र, हमने जब आंदोलन छेड़ा था तो एक नारा था ‘राम कृष्ण विश्वनाथ, तीनो लेंगे एक साथ’ हम तीनों की प्रारंभ से कहते चले आये हैं बात, अयोध्या, बाबा विश्वनाथ का हो गया काम, अब कन्हैया, चक्र सुदर्शन धारी का काम तो वो स्वयं कर लेंगे, फिर भी हम लोग इसके लिए कृत संकल्पित हैं कि वहां भी उनके भव्य मंदिर का हो निर्माण

सांसद हरनाथ की आवाज को साक्षी महाराज ने किया बुलंद
सांसद हरनाथ की आवाज को साक्षी महाराज ने किया बुलंद

Leave a Reply