उत्तराखंड में कांग्रेस ने 5 सीटों पर बदले टिकट, लालकुआं से हरीश रावत तो हरिद्वार ग्रामीण से बेटी लड़ेगी चुनाव: आखिरकार बड़े सियासी ड्रामे के बाद उत्तराखंड में देर रात कांग्रेस को कुछ सीटों पर टिकटों में करना पड़ा बदलाव, कांग्रेस ने 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदलते हुए बाकी बची पांच सीटों पर भी किया नामों को ऐलान, जिन प्रत्याशियों की टिकट बदले गए हैं, उनमें कांग्रेस कैंपेन कमिटी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम सबसे चर्चित, हरीश रावत अब रामनगर की जगह हल्द्वानी से सटी लालकुआं सीट से लड़ेंगे चुनाव, लालकुआं से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का टिकट काटकर उनकी जगह हरीश रावत को दिया गया टिकट, जबकि रामनगर से पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को पार्टी ने उतारा मैदान में, इससे पहले कालाढूंगी से उम्मीदवार घोषित किए गए थे महेंद्र पाल सिंह, जबकि अब उनकी जगह महेश शर्मा होंगे कालाढूंगी से उम्मीदवार, वहीं डोईवाला सीट पर भी पार्टी ने मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी को बनाया उम्मीदवार, इसके साथ ही ज्वालापुर सीट से बरखा रानी की जगह अब रवि बहादुर को मैदान में उतारा पार्टी ने, ऐसे ही नरेंद्र नगर सीट से ओम गोपाल रावत, रुड़की से यशपाल राणा, हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत की बेटी और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत को उतारा गया चुनाव मैदान में, जबकि चौबट्टाखाल से केसर सिंह नेगी और सल्ट से रंजीत रावत होंगे चुनावी मैदान में,

img 20220127 094634
img 20220127 094634
Google search engine