ऑफर ठुकराए जाने से भड़की बीजेपी बोली- जयंत चौधरी ने सारे जाट समाज के वोटों का नहीं ले रखा ठेका: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने की जाटों को साधने की कोशिश, बुधवार को पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं के साथ बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर की बैठक, बैठक के दौरान और बाद में बीजेपी ने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को दिया ऑफर, जाट नेताओं संग हुई बैठक में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- ‘जयंत भाई (चौधरी) ने चुन लिया है गलत घर, जाट समाज किसान की सुनता है और भाजपा भी किसानों की सुनती है, जाट देश की सुरक्षा के बारे में सोचता है और बीजेपी भी देश की सुरक्षा के बारे में सोचती है, वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- बीजेपी के दरवाजे खुले हैं जयंत चौधरी के लिए, वहीं बीजेपी के इस ऑफर को रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ठुकरा दिया, कहा- ‘न्योता मुझे नहीं, उन सात सौ से अधिक किसान परिवार को दो, जिनके घर आपने उजाड़ दिए,’ जयंत चौधरी द्वारा प्रस्ताव ठुकराने के तुरंत बाद भाजपा ने किया पलटवार, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- जयंत जी ने सारे जाट वोट का ठेका थोड़ी ना ले रखा है, अगर जयंत जी गलत पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे तो जाट समाज उनके साथ क्यों जाएगा?’ रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का आज है पश्चिम यूपी में प्रचार अभियान कार्यक्रम, मुजफ्फरनगर जिले में आज जयन्त चौधरी करेंगे दो सभाएं
RELATED ARTICLES