मुख्यमंत्री संगमा ने तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल, संक्रमित होने के बावजूद समारोह में हुए शामिल, किया झंडारोहण: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा पर कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोड़ने का लगा आरोप, गणतंत्र दिवस के मौके पर पोलो ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने फहराया झंडा, बीते 21 जनवरी को कोनराड संगमा हो गए थे कोविड-19 से संक्रमित, इसके बावजूद वो गणतंत्र दिवस समारोह में हुए शामिल, बीते शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री संगमा ने ट्वीट कर दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी, स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक कोविड-19 संक्रमित मरीज को 7 दिनों के लिए जाना होगा आइसोलेशन में, सीएम संगमा के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है आलोचना, चूंकि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक खुद भी हो गए हैं कोरोना पॉजिटिव, मलिक ने खुद को कर लिया है आइसोलेट, इसी वजह से सत्यपाल मलिक इस कार्यक्रम में थे अनुपस्थित, मलिक के संक्रमित होने के चलते ही मुख्यमंत्री संगमा ने फहराया राष्ट्रध्वज, हालांकि संगमा खुद भी हैं कोरोना संक्रमित
RELATED ARTICLES