Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बीजेपी की जयंत को ऑफर- अब भी खुले रखे हैं उनके लिए...

बीजेपी की जयंत को ऑफर- अब भी खुले रखे हैं उनके लिए पार्टी के दरवाजे, चौधरी ने दिया दो टूक जवाब: उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय से एक बार फिर समर्थन हासिल करने की कोशिश में जुटी बीजेपी, भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल को साथ आने का दिया ऑफर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- ‘यह तय है कि यूपी में बनेगी बीजेपी की सरकार, जयंत चौधरी ने चुना है गलत रास्ता, यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे समझाएंगे, इलेक्शन के बाद भी खुली रहती हैं संभावनाएं, हमारा दरवाजा आपके लिए खुला है और किसी संभावना से मना नहीं किया जा सकता है,’ क्या जयंत उनके संपर्क में हैं इसके जवाब में बीजेपी सांसद वर्मा ने कहा- ‘चुनाव के बाद देखेंगे क्या संभावना बनती है, हम तो चाहते थे कि हमारे घर में आएं, लेकिन उन्होंने चुना है कोई दूसरा घर,’ वहीं इससे पहले जाट नेताओं से बातचीत में अमित शाह ने भी कहा- जयंत भाई ने चुन लिया है गलत घर,’ वहीं बीजेपी के ऑफर को ठुकराते हुए जयंत चौधरी ने कहा- उनकी बजाय बीजेपी को देना चाहिए उन 700 किसान परिवारों का न्योता, जिनके घर उजड़ गए हैं आंदोलन में’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
यूपी चुनाव में कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, 37 महिला उम्मीदवारों पर दांव: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट की जारी, कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में की 89 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 89 उम्मीदवारों में से 37 महिलाओं पर खेला दांव, पूनम कंबोज को बेहट, अकबरी बेगम को बिजनौर, बाला देवी सैनी को नूरपुर, दारख्शा अहसान खान को कुदंरकी, सरोज देवी को हाथरस, छवि वार्ष्णेय को सिकंदरा राव, दिव्या शर्मा को अमनपुर, तारा राजपुर को मरहारा, नीलिम राज को जालेसर, भौनगांव, फरह नईम को शेखपुर, अल्का सिंह को बिथरी चैनपुर, ममता वर्मा को हरगांव, अनुपमा द्विवेदी को लहरपुर, ऊषा देवी को महमूदाबाद, कमला रावत को सिधौली, सुनीता देवी को गोपामऊ, आकांक्षा वर्मा को सांडी, नीलम शाक्य को तिरवा, स्नेहलता धोरे को भरतना, सुमन व्यास को बिधूना, मनोरमा शंखवार को रसूलावाद, नेहा संजीव निरंजन को गारौथा, निर्मला भारती को चित्रकूट, कमला प्रजापति को जहानाबाद, सुनीता सिंह पटेल को पट्टी, गौरी यादव को बाराबंकी, नीलम कोरी को मिल्कीपुर, सत्यमवदा पासवान को अलापुर, रागिनी पाठक को जलालपुर, वंदना शर्मा को भींगा, ज्योति वर्मा को सरस्वती, बबिता आर्य को बलरामपुर, किरन शुक्ला को बंसी, मेनिका पांडेय को पिपराइच, अंबर जहां को पठारदेवा से दिया टिकट
Next article
मुख्यमंत्री संगमा ने तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल, संक्रमित होने के बावजूद समारोह में हुए शामिल, किया झंडारोहण: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा पर कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोड़ने का लगा आरोप, गणतंत्र दिवस के मौके पर पोलो ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने फहराया झंडा, बीते 21 जनवरी को कोनराड संगमा हो गए थे कोविड-19 से संक्रमित, इसके बावजूद वो गणतंत्र दिवस समारोह में हुए शामिल, बीते शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री संगमा ने ट्वीट कर दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी, स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक कोविड-19 संक्रमित मरीज को 7 दिनों के लिए जाना होगा आइसोलेशन में, सीएम संगमा के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है आलोचना, चूंकि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक खुद भी हो गए हैं कोरोना पॉजिटिव, मलिक ने खुद को कर लिया है आइसोलेट, इसी वजह से सत्यपाल मलिक इस कार्यक्रम में थे अनुपस्थित, मलिक के संक्रमित होने के चलते ही मुख्यमंत्री संगमा ने फहराया राष्ट्रध्वज, हालांकि संगमा खुद भी हैं कोरोना संक्रमित
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img