बीजेपी की जयंत को ऑफर- अब भी खुले रखे हैं उनके लिए पार्टी के दरवाजे, चौधरी ने दिया दो टूक जवाब: उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय से एक बार फिर समर्थन हासिल करने की कोशिश में जुटी बीजेपी, भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल को साथ आने का दिया ऑफर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- ‘यह तय है कि यूपी में बनेगी बीजेपी की सरकार, जयंत चौधरी ने चुना है गलत रास्ता, यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे समझाएंगे, इलेक्शन के बाद भी खुली रहती हैं संभावनाएं, हमारा दरवाजा आपके लिए खुला है और किसी संभावना से मना नहीं किया जा सकता है,’ क्या जयंत उनके संपर्क में हैं इसके जवाब में बीजेपी सांसद वर्मा ने कहा- ‘चुनाव के बाद देखेंगे क्या संभावना बनती है, हम तो चाहते थे कि हमारे घर में आएं, लेकिन उन्होंने चुना है कोई दूसरा घर,’ वहीं इससे पहले जाट नेताओं से बातचीत में अमित शाह ने भी कहा- जयंत भाई ने चुन लिया है गलत घर,’ वहीं बीजेपी के ऑफर को ठुकराते हुए जयंत चौधरी ने कहा- उनकी बजाय बीजेपी को देना चाहिए उन 700 किसान परिवारों का न्योता, जिनके घर उजड़ गए हैं आंदोलन में’
RELATED ARTICLES