नेशनल हेराल्ड केस में ED आज फिर करेगी राहुल गांधी से पूछताछ, कल पूरे दिन में करीब 12 घण्टे हुई थी बात: ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में लगातार तीसरे दिन आज फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ED करेगी पूछताछ, इससे पहले मंगलवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों ने करीब 12 घंटे तक पूछताछ की राहुल गांधी से, मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे पर ईडी के सामने पेश हुए थे राहुल गांधी, पहले दौर में करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद वे बाहर निकले और दूसरे दौर की पूछताछ के लिए फिर एक बार शाम करीब साढ़े 4 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, इसके बाद देर रात 11:43 बजे वह ईडी दफ्तर से बाहर निकले राहुल, अब ईडी ने आज बुधवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है राहुल गांधी को, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं ने राहुल से हो रही पूछताछ को राजनीतिक साजिश बताते हुए दर्ज करवाया अपना विरोध, कांग्रेस महासचिव व बहन प्रियंका गांधी सोमवार की तरह ही मंगलवार को ईडी दफ्तर तक छोड़ने गई राहुल गांधी को, जबकि कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं को विरोध जताते वक्त में ले लिया गया हिरासत में

a89bf536 c55d 44df b4a8 2966d8171450
a89bf536 c55d 44df b4a8 2966d8171450

Leave a Reply