4 साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों की नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता- शाह का ऐलान: देश की तीनों सेनाओं में भर्ती किए जाने वाले अग्निवीरों को 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अर्धसैनिक बलों और असम राइफल्स में मिल सकेगी नियुक्ति, गृहमंत्री अमित शाह ने किया यह ऐलान, कहा- अग्निवीरों को सेना से सेवामुक्ति के बाद रोजगार के मिलेंगे नए अवसर, उन्हें अर्धसैनिक बलों एवं असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में दी जाएगी प्राथमिकता, अमित शाह ने कहा- सेना की नई शॉर्ट टर्म रिक्रूटमेंट पॉलिसी के तहत भर्ती हुए अग्निवीरों को सेवा समाप्ति के बाद अर्ध सैनिक बलों और असम राइफल्स की नौकरी में की दी जाएगी प्राथमिकता, अग्निपथ योजना है एक विजनरी स्कीम और पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से स्वागत योग्य फैसला है ये स्कीम, इससे देश के युवाओं को मिलेगा उज्ज्वल भविष्य, इसी संदर्भ में हमारी होम मिनिस्ट्री ने फैसला लिया है कि अग्निवीरोों को अर्धसैनिक बलों और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में दी जाए प्राथमिकता

img 20220615 091305
img 20220615 091305

Leave a Reply