शोभारानी को बीजेपी ने किया निष्काषित, क्रॉस वोटिंग के साथ पार्टी नेताओं पर भी लगाए थे गंभीर आरोप: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को बीजेपी ने किया पार्टी ने निष्कासित, इससे पहले पार्टी ने शोभारानी को सस्पेंड करते हुए भेजा था कारण बताओ नोटिस, जिसमें पूछा था कि शोभारानी कुशवाह बताएं कि उन्हें क्यों ना पार्टी से कर दिया जाए निष्कासित, वहीं पार्टी के इस एक्शन के बाद शोभारानी के बगावती तेवर भी आ गए थे सामने, शोभारानी ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा छोड़ने के भी दे दिए थे संकेत, शोभारानी ने भाजपा के बड़े नेताओं पर वादाखिलाफी के भी लगाए थे आरोप, शोभारानी ने कहा था- उन्हें साजिश के तहत राजनीति से किया जा रहा है बाहर, मैं धौलपुर से जीत चुकी हूं तीन बार चुनाव, इसीलिए मुझे 2023 के चुनावों से करना चाहते हैं बाहर, अगर में चौथी बार चुनाव जीत जाऊंगी तो मेरा कद राजनीति में चला जाएगा ऊपर, इसलिए ये लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा कुशवाह गुलाम मिल जाए जो इनकी हां में हां मिलाता रहे, और ये लोग कुशवाह समाज के वोटों को लूटते रहें

img 20220615 wa0106
img 20220615 wa0106

Leave a Reply