योगी की जीत की खुशी में अघोरी तांत्रिक ने किया शराब से यज्ञ, 2 लाख की 1108 ब्राण्डेड दारु का हुआ इस्तेमाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अघोरी तांत्रिक ने किया अनोखा यज्ञ, उज्जैन के श्मशान चक्रतीर्थ पर अघोरी तांत्रिक योगी बमबम नाथ ने किया यह यज्ञ, ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की आहुतियां डाली गईं इस अनोखे यज्ञ में, इस दौरान 1108 बोतल शराब का किया गया इस्तेमाल, इस शराब का कुल मूल्य करीब दो लाख रुपए बताया गया, अघोरी तांत्रिक बमबम नाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत में खुशी में किया गया है यह यज्ञ, साथ ही इसके पीछे विश्व शांति और जनकल्याण का भी है मकसद, इसके साथ ही अघोरी ने सरकार से भी की मांग- हिंदुओं की नसबंदी बंद करे सरकार, अगर हिन्दू नहीं रहेगा तो सनातन धर्म नहीं रहेगा, लेकिन सरकार समझने को नहीं है तैयार

img 20220401 wa0317
img 20220401 wa0317

Leave a Reply