एक दिन के लिए ठंडी पड़ी पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग फिर धधकी, 12 दिन में 10वीं बार बढ़े दाम: एक दिन के ब्रेक के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन तेल के दामों में की 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, ऐसे में पिछले 12 दिनों में 10वीं बार हुई है यह बढ़ोतरी, सबसे बड़ी बात शुक्रवार को ग्लोबल बाजार में ब्रेंट क्रूड के दामों में देखी गई पिछले 2 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, पिछले एक हफ्ते में ब्रेंट क्रूड में 13% की गिरावट देखी गई जो कि अप्रैल 2020 के बाद की थी अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, खैर आज की बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में अब पेट्रोल का रेट 102.61 रुपये और डीजल का रेट हुआ 93.87 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में एक लीटर तेल 117.57 रुपये तो वहीं डीजल हुआ 101.79 रुपये प्रति लीटर, राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 114.95 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 98.06 रुपए प्रति लीटर की गई है दर्ज

img 20220402 075318
img 20220402 075318

Leave a Reply