पंजाब फतेह करने के बाद अब केजरिवाल का मिशन गुजरात, कल मान के साथ करेंगे अहमदाबाद में रोड शो: दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी ने दिखाया जलवा, सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को धूल चटा भगवंत मान बने पंजाब के मुख्यमंत्री, पंजाब और दिल्ली में फतेह हासिल करने के बाद आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मिशन गुजरात, अरविंद केजरीवाल कल भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में करेंगे रोड शो, जिसमें राज्य भर से पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं सहित करीब 50000 लोग रोड शो में लेंगे भाग, दो किलोमीटर के इस रोड शो की शुरुआत अहमदाबाद शहर के निकोल और बापूनगर के बीच निकाला जाएगा, इससे पहले भी गुजरात निकाय चुनाव में हीरों के लिए मशहूर और बीजेपी के गढ़ सूरत में AAP ने 27 सीटों पर की थी जीत हासिल, इस प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल ने निकाला था विशाल रोड शो

केजरिवाल का मिशन गुजरात
केजरिवाल का मिशन गुजरात
Google search engine