चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू को 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना, HC से मिल जाएगी जमानत: राजद सुप्रीमो लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख का लगाया जुर्माना, चारा घोटाला के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार मामले में कोर्ट ने किया सजा का ऐलान, चारा घोटाले के 5वें मामले में हुई लालू यादव को सजा, रांची में CBI के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया सजा का ऐलान, फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं भर्ती, लालू समेत 38 दोषियों को इस केस में कोर्ट ने 15 फरवरी को करार दिया है दोषी, लालू के वकीलों ने कहा- सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में करेंगे अपील, सजा को देखते हुए वकीलों का है कहना- ‘लालू यादव को हाईकोर्ट से मिल जाएगी जमानत, इस प्रक्रिया के पूरा होने तक उन्हें 2-3 सप्ताह तक रहना होगा जेल में’ सजा के ऐलान के पहले लालू की बिगड़ गई तबीयत, लालू का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ा
RELATED ARTICLES