राजस्थान में फिर होगी विधायकों की ‘बाड़ाबंदी’, इस मिशन में आलाकमान को है सिर्फ सीएम गहलोत पर विश्वास!: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच आ रही बड़ी सियासी खबर, राजस्थान में एक बार फिर विधायकों की बाड़ाबंदी की तैयारी! गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में सम्पन्न हो चुके हैं विधानसभा चुनाव, अभी 10 मार्च को आने हैं चुनावों के नतीजे, वहीं सूत्रों के हवाले से निकल कर आ रही बड़ी खबर, गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे हैं कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों के संपर्क में, रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिशें हुईं शुरू, बीजेपी की इन कोशिशों की कांग्रेस आलाकमान को लगी खबर, पिछली बार के गोवा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों की हुई थी जबरदस्त टूट, सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस नहीं बना पाई थी वहां सरकार, वहीं पंजाब-उत्तराखंड के कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर भी शुरू हुई चर्चा, ऐसे में AICC के गलियारों में बढ़ी चिताएं, आलाकमान किसी भी समय सभी विधायक प्रत्याशियों को भिजवा सकता है राजस्थान, प्रदेश कांग्रेस के पास बाड़ाबंदी का रहा है अच्छा अनुभव, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों की यहां हो चुकी है पहले भी बाड़ाबंदी, सीएम अशोक गहलोत माने जाते हैं आलाकमान के सबसे विश्वसनीय सिपहसालार, ऐसे में सीएम गहलोत को फिर मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी