सरकार मैं बनाती हूं, चलाता है कोई और, मेरे साथ रहा ये सुखद संयोग- उमा भारती का छलक पड़ा दर्द!: टीकमगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दिया बड़ा बयान- ‘सरकार मैं बनाती हूं, चलाता है कोई और, मेरे साथ होता रहा है यह सुखद संयोग, ललितपुर और सिंगरौली के बीच रेल लाइन का हुआ शिलान्यास, तब मैं थी भाजपा से बाहर, कांग्रेस की केंद्र में थी सरकार, कांग्रेस वालों ने नहीं लिया मेरा नाम, उद्घाटन जब हुआ, तब भाजपा वालों ने भी नहीं लिया मेरा नाम, इस वजह से पहले ही मैं कह रही हूं कि प्रोजेक्ट लागू हो गया, मैं इसमें ही हूं खुश’, उमा भारती ने यह भी कहा- ‘वह 2024 का लड़ेंगी लोकसभा चुनाव’, किस क्षेत्र से लड़ेंगी, ये सवाल टाल गईं भारती, उमा भारती ने दी सफाई- ‘मैंने कहा था कि मैं 2019 का चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन यह कभी नहीं कहा कि मैं आगे नहीं लड़ूंगी कोई चुनाव’

उमा भारती का छलक पड़ा दर्द!
उमा भारती का छलक पड़ा दर्द!

Leave a Reply