RAS मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग नहीं है न्यायोचित, तय शैड्यूल से होंगी भर्तियां- सीएम गहलोत: RAS मुख्य परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग नहीं है न्यायोचित, परीक्षा नहीं की जाएगी स्थगित, सभी भर्तियां तय समय पर हों ऐसी राज्य सरकार की मंशा, RPSC के कैलेंडर की तहत होगी परीक्षाएं’, सिलेबस बदलने के चलते अभ्यर्थी कर रहे थे परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग, विरोध में जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर जारी है आमरण अनशन, कई अभ्यर्थियों की बिगड़ चुकी है तबीयत, भाजपा समेत विपक्ष के कई नेता सीएम गहलोत से कर चुके हैं मांग, कांग्रेस के कई विधायक और नेता भी युवाओं की मांग का कर चुके हैं समर्थन, पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सौलंकी ने धरना दे रहे अभ्यर्थियों की सचिन पायलट से भी करवाई थी बात, पायलट ने भी किया था युवाओं की मांग का समर्थन, अब ऐसे में राज्य सरकार का यह फैसला क्या सियासी बवाल लाएगा ये तो समय ही बताएगा

RAS मुख्य परीक्षा को लेकर बड़ी खबर
RAS मुख्य परीक्षा को लेकर बड़ी खबर
Google search engine