पंजाब में ‘मान’ के 10 मंत्रियों ने ली शपथ, पांच मालवा, चार माझा और एक दोआबा का करेगा प्रतिनिधित्व: पंजाब में आज भगवंत मान कैबिनेट का हो गया है शपथ ग्रहण समारोह, मान कैबिनेट में शामिल हुए हैं कुल 10 मंत्री, चंडीगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सभी नेताओं को मंत्री पद की दिलाई शपथ, इस शपथ ग्रहण करने के बाद सभी मंत्रियों ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से की मुलाकात, कैबिनेट की पहली बैठक होगी दोपहर दो बजे, सूत्रों की माने तो मान सरकार इस बैठक में ले सकती है कोई बड़ा फैसला, आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार विधायक बने सिर्फ दो ही नेताओं को मंत्रिमंडल में दी है जगह, चीमा और मीत हेयर को मंत्री बनने का मिला है मौका, बाकी आठ मंत्री पहली बार चुने गए हैं विधायक, मनोनीत मंत्रियों में से पांच मालवा से, चार माझा से और एक लिया गया है दोआबा से, मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की अभी नहीं हुई है घोषणा