औरंगजेब की कब्र पर झुकने वालों से नहीं हो सकता गठबंधन- राउत ने NCP-AIMIM गठबंधन पर दिया बयान: महाराष्ट्र की सियासत में मचा उबाल नहीं ले रहा थमने का नाम, महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ अन्य दल AIMIM के गठबंधन में शामिल होने की सियासी चर्चाओं ने पकड़ा जोर, NCP और AIMIM गठबंधन ऑफर को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले राउत- ‘महाराष्ट्र में तीन पार्टियों की सरकार है इसमे चौथे की एंट्री नहीं होगी और ना कोई आएगा, शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज की राह पर है चलती, औरंगजेब के कब्र पर झुकने वालों से शिवसेना का गठबंधन हो सकता है ऐसा आप सोच भी कैसे सकते है, बीजेपी और AIMIM के बीच हुआ है गुप्त गठबंधन, आपने इसे उत्तर प्रदेश और बंगाल में देखा ही होगा, इसलिए पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ काम कर रहे महाविकास अघाड़ी का उनसे कोई संबंध नहीं हो सकता है, वे बीजेपी की बी टीम हैं,’ दरअसल AIMIM सांसद इम्तियाज अली की मां के इंतकाल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे NCP नेता और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की मुलाकात के बाद गठबंधन के लगाए जा रहे थे कयास, जलील ने टोपे को की थी गठबंधन की पेशकश

राउत ने NCP-AIMIM गठबंधन पर दिया बयान
राउत ने NCP-AIMIM गठबंधन पर दिया बयान
Google search engine