विधायक संदीप यादव के बदले सुर, आलाकमान में जताई आस्था, कहा- उनका हर फैसला है मंजूर: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर, आलाकमान के फैसले के खिलाफ इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों के बदलने लगे सुर, इंदिरा मीणा और गंगा देवी के बाद अब बसपा से कांग्रेस में आए अलवर विधायक संदीप यादव के बदले सुर, मंगलवार को एक वीडियो जारी करते हुए बोले यादव- मैं नहीं हूँ किसी भी पक्ष में, मैं सिर्फ आलाकमान के साथ हूँ, आलाकमान जो भी निर्देश देगा उसकी मैं करूंगा पालना, चुनावी समय में जो ये घटनाक्रम चल रहा है, यह कांग्रेस पार्टी के लिए है दुर्भाग्यपूर्ण, हमें सब चीजें पार्टी आलाकमान पर छोड़ देनी चाहिए और उनके फैसले का करना चाहिए सम्मान, सभी को है अपनी भावनाएं रखने का अधिकार है, लेकिन अपनी भावनाएं सामने रखने के बाद सभी लोगों को आलाकमान का निर्णय करना चाहिए स्वीकार,’ बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों में से 3 विधायक थे गहलोत समर्थक गुट के साथ, हालांकि अब धीरे धीरे सभी विधायकों के बदलने लगे हैं सुर
RELATED ARTICLES