चुनाव है तो मुमकिन है- बंगाल में एक कार्यकर्ता ने की पीएम मोदी से अपने ‘मन की बात’: पश्चिम बंगाल में थमा तीसरे चरण के मतदान का चुनावी शोर, इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भरी बंगाल में हुंकार, इसी दौरान क्लिक हुआ एक रोचक नजारा, सोनारपुर की चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक समर्थक से मिले कुछ इस अंदाज में, जैसे यह कार्यकर्ता पीएम मोदी से कह रहा हो अपने मन की बात, क्लिक होने के साथ ही सोशल मीडिया में सुर्खियों के साथ खूब वायरल हुआ यह फोटो, हालांकि ऐसा सम्भव हो सकता सिर्फ चुनाव के दरम्यान ही, वरना एक आम आदमी का प्रधानमंत्री के इतने करीब पहुंच पाना नहीं हो सकता आसान, लेकिन चुनाव है तो मुमकिन है….

img 20210404 wa0157
img 20210404 wa0157
Google search engine

Leave a Reply