गहलोत सरकार ने की कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, 19 अप्रैल तक बहुत कुछ हुआ बन्द: राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते गहलोत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, 19 अप्रैल तक के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, अब अन्य राज्यों से लगती राजस्थान की बॉर्डर पर फिर लगेगी चेक पोस्ट, सरकारी दफ्तरों में 75 फीसदी कर्मचारी ही रोटेशन में आएंगे ड्यूटी पर, शहरी एरिया में 1 से लेकर 9 वीं तक नहीं लगेगी स्कूली क्लास, इसके साथ ही जिम, पार्क, सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल रहेंगे बंद, वहीं शादी में भी अब 100 लोग हो सकेंगे शामिल

a1 6759498 835x547 m
a1 6759498 835x547 m
Google search engine

Leave a Reply