विवादों में राज्यपाल की जीवनी पर आधारित किताब, कलराज मिश्र ने जताई नाराजगी: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कॉफी टेबल बुक ‘निमित्त मात्र हूं मैं’ के विक्रय प्रकरण पर जताई नाराजगी, मीडिया में आई खबरों पर राज्यपाल ने लिया संज्ञान, पूरे घटनाक्रम को लेकर जताई नाराजगी, मामले से जुड़े लोगों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, दोषियों के खिलाफ होगी विधिक कार्रवाई, राज्यपाल कलराज मिश्र की जीवनी पर आधारित किताब विमोचन के तीसरे ही दिन आई विवादों में, जीवनी के कंटेंट से लेकर उसके बेचने के तरीके तक पर हुआ विवाद, राज्यपाल की जीवनी के प्रकाशक ने इसका विमोचन होते ही प्रदेश के सभी 27 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बिना ऑर्डर दे दीं 19-19 किताबें, साथ ही थमा दिए 68-68 हजार रु. के बिल, पूरे घटनाक्रम पर प्रकाशक और लेखक डॉ. डीके टकनेत ने विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई, कहा- ‘7 से 8 कुलपतियों ने खुद मुझसे किताब लेने की जताई थी इच्छा, जिसके बाद किताब दी गई उन्हें, यदि किसी को किताब लेने की नहीं है इच्छा, तो वह लौटा सकता है, जबरन नहीं दी गई’

कलराज मिश्र ने घटनाक्रम पर जताई नाराजगी (File Photo)
कलराज मिश्र ने घटनाक्रम पर जताई नाराजगी (File Photo)
Google search engine