वैक्सीन की कमी को लेकर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, केंद्र से की पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध करने की मांग: देश भर में जारी कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से किया निवेदन, राजस्थान को उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग करते सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रदेश में आज लगभग 70 हजार वैक्सीन डोजेज बची हैं जो आज लगा दी जाएंगी, वैक्सीन की कमी के कारण आज भी अधिकांश जिलों में वैक्सीनेशन का हो गया है काम बंद, राजस्थान को आवश्यकता के मुताबिक नहीं मिल पा रही है केन्द्र सरकार से वैक्सीन, जिसके कारण बार-बार रुक जाता है वैक्सीनेशन, राजस्थान में वैक्सीन का वेस्टेज भी है नेगेटिव, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण आमजन है परेशान, मैं केन्द्र सरकार से करता हूं पुन: निवेदन, कि राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में दी जाए वैक्सीन, जिससे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन का हो सके काम पूरा, एवं तीसरी लहर का हो सके खतरा समाप्त

gkyhopfw0laufl53 1618031090
gkyhopfw0laufl53 1618031090
Google search engine