1965 में लड़की को लेकर भागे थे धारीवाल, पुलिस ने पकड़ा तो बोले- मर्द हूं क्या करूं?- दिलावर का बड़ा खुलासा: विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला, बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने किया बड़ा खुलासा, दिलावर ने कहा- ‘1965 में मंत्री शांति धारीवाल खुद लेकर भाग गए थे लड़की और बूंदी के आगे एक ट्रक में पुलिस ने था पकड़ा, हथकड़ी डालकर लेकर आए थे नयापुरा थाने, तब भी धारीवाल ने कहा था मर्द हूं क्या करूं?’ दिलावर ने कहा- ‘धारीवाल की हमेशा से महिलाओं की अपमान करने की रही है प्रवृति, कांग्रेस की मानसिकता आई सामने’, पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी, हालांकि धारीवाल ने गुरुवार को सदन में इसको लेकर मांग ली है माफी’, धारीवाल ने कहा- ‘स्लीप ऑफ टंग के कारण मुंह से निकला, अगर किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं’

दिलावर का बड़ा खुलासा
दिलावर का बड़ा खुलासा
Google search engine