यूपी में फिर से योगी सरकार, भारी बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा, पर काशी विश्वनाथ में BJP पीछे: उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर वोटों की गिनती को दो घंटे हो चुके हैं पूरे, रुझानों में भाजपा को बहुमत हो गया है हासिल, भाजपा ने 203 सीटों का आंकड़ा कर लिया है पार, सपा भी पहुंच गई है 100 के पार, तीसरे नंबर की पार्टी बसपा दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर पाई है पार, कांग्रेस में चल रही है 2-3 सीटों पर आगे, गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ और करहल से अखिलेश यादव चल रहे हैं आगे, काशी विश्वनाथ सीट से भाजपा कैंडिडेट नीलकंठ तिवारी चल रहे हैं पीछे, यूपी की सबसे हॉट सीट कैराना पर सपा के नाहिद हसन 1951 वोट से हैं आगे, नाहिद ने जेल से ही लड़ा है चुनाव, जसवंत नगर से शिवपाल यादव, गाजीपुर के जहूराबाद से चल रहे हैं ओम प्रकाश राजभर पीछे, फाजिल नगर से स्वामी प्रसाद मौर्य, नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, कुंडा से राजा भैया और रामपुर से आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला चल रहे हैं आगे