सत्ता के मद में चूर धारीवाल ने किया मातृ शक्ति का अपमान, तत्काल हटाएं जाएं मंत्री पद से- बेनीवाल: विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने धारीवाल को लिया आड़े हाथ, बेनीवाल ने कहा- ‘कल विधानसभा में राज्य के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने बतौर गृह मंत्री सत्ता के मद में चूर होकर जो दिया है बयान, वो है शर्मनाक और मातृ शक्ति का अपमान, मामले में सीएम अशोक गहलोत को ऐसे मंत्री को तत्काल हटाकर स्वयं सदन में राजस्थान की जनता से माफी मांगने की है जरूरत’, पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी, हालांकि धारीवाल ने गुरुवार को सदन में इसको लेकर मांग ली है माफी, धारीवाल ने कहा- ‘स्लीप ऑफ टंग के कारण मुंह से निकला, अगर किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं’