पाकिस्तान में इमरान ने विपक्ष के साथ किया बड़ा ‘खेला’, पाक संसद हुई भंग, 90 दिन के अंदर होंगे चुनाव: रविवार का दिन पाकिस्तान की सियासत में लेकर आया बड़ा राजनीतिक भूचाल, पूर्व नियोजित अविश्वास प्रस्ताव के तहत पाक संसद में विपक्षी दल इमरान खान को पीएम पद से बेदखल करने पहुंचे, लेकिन नहीं हो सके पूरी तरह से कामयाब, इमरान खान ने पाक संसद में बड़ी चतुराई से विपक्ष के अरमानों में फेर दिया पानी, विपक्षी दलों द्वारा उनके खिलाफ की गई पूरी प्लानिंग रह गई धरी की धरी, हालांकि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की मंजूरी के बाद पाक संसद हो गई है भंग, और अब आगामी 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में फिर से होंगे चुनाव, लेकिन यहां रोचक बात यह है कि पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 224 की बदौलत इमरान खान ने बचा ली है अपनी कुर्सी, पाक संसद में डिप्टी स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताकर लगा दी रोक, और इस तरह इमरान को बेदखल होने से बचा लिया, हालांकि इमरान ने भंग कर दी अपनी कैबिनेट, लेकिन पीटीआई नेता फवाद चौधरी में कहा कि- अनुच्छेद 224 के तहत इमरान खान अभी भी बने रहेंगे प्रधानमंत्री और अपने कर्तव्यों को रखेंगे जारी

img 20220403 185122
img 20220403 185122

Leave a Reply