UPA अध्यक्ष बनने में नहीं दिलचस्पी लेकिन BJP के खिलाफ गठबंधन बना तो जरूर दूंगा साथ- पवार: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का अध्यक्ष बनने से किया इनकार, रविवार को कोल्हापुर में शरद पवार ने कहा- ‘मैं भाजपा विरोधी मोर्चे का नहीं करना चाहता नेतृत्व और न ही यूपीए अध्यक्ष बनने का हूं इच्छुक, मैं भाजपा के खिलाफ विभिन्न दलों के किसी भी मोर्चे का नेतृत्व करने की नहीं लेने जा रहा हूं जिम्मेदारी, हां अगर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को एक विकल्प देने का किया जाता है प्रयास तो वह किसी भी ब्लॉक को सहयोग, समर्थन और मजबूत करने के लिए हैं तैयार,’ इसके साथ ही पवार ने फिर दोहराया- केंद्र में भाजपा का विकल्प बनने से कांग्रेस को नहीं किया जा सकता है खारिज’, एनसीपी की युवा शाखा ने हाल ही में शरद पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनने के लिए प्रस्ताव किया था पारित

img 20220403 193405
img 20220403 193405
Google search engine