तीन-चार महीने सोने के बाद बयान देने के लिए जागने वाले ठाकरे कभी नहीं टिकते अपनी बात पर- पवार’वार’: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने जाति की राजनीति करने के राज ठाकरे के आरोप को किया सिरे से खारिज, पवार ने कहा- मनसे अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर कभी एक राय नहीं रखते हैं, साल में तीन से चार महीने सुषुप्त अवस्था में रहना उनकी खासियत, शनिवार को मुंबई में शिवाजी पार्क में एक रैली में राज ठाकरे ने शरद पवार की आलोचना करते हुए उन पर समय-समय पर जातिगत कार्ड खेलने और समाज को बांटने का लगाया था आरोप, रविवार को कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा- इसके विपरीत राकांपा ने सभी जातियों के लोगों को किया है एकजुट, राज ठाकरे को टिप्पणी करने से पहले पढ़ना चाहिए राकांपा का इतिहास, वहीं राज ठाकरे के एक आरोप के एक सवाल के जवाब में पवार ने तंज कसते हुए कहा- राज ठाकरे तीन से चार महीने सोये रहते हैं और फिर अचानक जाग जाते हैं भाषण देने के लिए, यह है उनकी खासियत, मुझे नहीं पता कि इतने महीनों तक करते क्या हैं वो

img 20220403 175904
img 20220403 175904

Leave a Reply