हिजाब बैन को लेकर आज आएगा SC का अहम फैसला, स्कूल-कॉलेज में ड्रेस कोड के पालन से जुड़ा मामला: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, देश की सर्वोच्च अदालत आज सुना सकती है हिजाब मामले में अहम फैसला, जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धुलिया की बेंच सुनाएगी अहम फैसला, इस फैसले के साथ ही स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने की स्थिति हो जाएगी साफ़, इससे पहले मार्च महीने में हाई कोर्ट ने ड्रेस कोड के पालन के आदेश को ठहराया था सही, कोर्ट ने ये भी कहा था कि, हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है जिसके बाद इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई हैं 24 याचिकाएं, राज्य सरकार की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता, कर्नाटक के एडवोकेट जनरल प्रभूलिंग के नवाडगी और एडीशनल सॉलीसीटर जनरल के.एम. नटराज ने की थी बहस, इसमें साफ़ कहा गया था कि, साल 2021 तक सभी छात्र यूनिफार्म का पालन कर रहे थी लेकिन 2022 में हिजाब को लेकर चलाया गया है अभियान