बंगाल में नहीं है कानून का शासन बल्कि शासक का है कानून- धनखड़ के ममता के प्रति तेवर बरकरार: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यम्नत्री ममता बनर्जी की अदावत नहीं है किसी से छिपी, उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी धनखड़ के तेवर में नहीं आई है कोई कमी, आयोग के सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीप धनखड़ ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- ‘पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट से यह पता चलता है कि राज्य में कानून का शासन नहीं है बल्कि है शासक का कानून,’ जगदीप धनखड़ करीब तीन सालों तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर थे और इस दौरान सीएम ममता बनर्जी से कई मुद्दों पर हुआ था उनका टकराव, यूनिवर्सिटी में वीसी नियुक्त करने से लेकर कानून व्यवस्था तक के मामलों में दोनों के बीच कई बार देखने को मिला था टकराव, इस बीच एनएचआरसी के कार्यक्रम में चेयरपर्सन जस्टिस अरुण मिश्रा ने समान नागरिक संहिता की भी की वकालत

धनखड़ ने साधा ममता पर निशाना
धनखड़ ने साधा ममता पर निशाना
Google search engine