हिजाब बैन को लेकर SC के दोनों जजों की अलग अलग राय, अब तीन जजों की संविधान बेंच करेगी सुनवाई: कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट नहीं सुना पाया अपना अंतिम फैसला, सुप्रीम कोर्ट के दोनों ही जजों की राय इस मामले पर रही अलग-अलग, जिसके बाद मामले को बड़ी बेंच को है सौंप दिया गया, अब हिजाब मामले की तीन जजों संविधान बेंच करेगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस गुप्ता ने हिजाब बैन की याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा- ‘हमारे अलग विचारों के चलते मामला चीफ जस्टिस के पास भेजा जा रहा है, ताकि वह इस मामले में करें बड़ी बेंच का गठन, हिजाब पहनना है धार्मिक स्वतंत्रता का धिकार,’ वहीं जस्टिस धुलिया ने कर्नाटक सरकार के आदेश को किया रद्द, दोनों जजों की अलग अलग राय के बीच अब तीन जजों की बेंच करेगी इस पर फैसला, फिलहाल कर्नाटक सरकार का आदेश रहेगा लागू

SC के दोनों जजों की अलग अलग राय
SC के दोनों जजों की अलग अलग राय
Google search engine