शेखावत का बिगड़ गया मानसिक संतुलन, ऐसे मंत्री को केबिनेट से ही नहीं बल्कि निकाल देना चाहिए पार्टी से- गर्ग: पूर्वी राजस्थान के नेताओं को लेकर दिए गए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान का विरोध हुआ शुरू, राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा- मैं गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान की करता हूं निंदा, शायद मंत्री जी का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन, भाजपा अध्यक्ष को ऐसे मानसिक दिवालिया वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से ही नहीं, बल्कि पार्टी से ही कर देना चाहिए निष्कासित, जो पार्टी के जनप्रतिनिधियों के लिए देता है ऐसा बयान, इस बयान से भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान की जनता का भी हुआ है अपमान, ऐसे में केंद्रीय मंत्री को मांगनी चाहिए जनता से माफी, वहीं, मंत्री भजन लाल जाटव ने शेखावत के बयान की निंदा करते हुए कहा उन्हें नहीं करना चाहिए इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल, भरतपुर संभाग के लोग हैं स्वाभिमानी, शायद गजेंद्र सिंह शेखावत को भरतपुर संभाग के बारे में नहीं है पूरी जानकारी, शेखावत ने भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के नेताओं को बताया था बिन पेंदे का लोटा, कब किधर लुढ़क जाए, पता नहीं चलता

img 20221013 075016
img 20221013 075016
Google search engine