कार्रवाई का दें पक्का भरोसा तो मैं बताता हूँ नाम, लेकिन लीपापोती के सिवा कुछ नहीं करेंगे आप- किरोड़ी मीणा

img 20230117 wa0335
img 20230117 wa0335

राजस्थान की राजनीति में सबसे बड़ा मुद्दा बन चुके भर्ती परिक्षाओं के पेपरलीक मामले को लेकर गरमाई सियासत, विपक्ष के साथ अपनों से घिरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपरलीक मामलों में कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों को दी क्लीन चिट, सीएम गहलोत ने कहा- ‘पेपर लीक मामले में कोई भी नेता या अधिकारी नहीं है शामिल, पेपर लीक करने वाला गिरोह सक्रिय है प्रदेश में, हमनें उन पर की है कार्रवाई, मकान ध्वस्त कर दिए, कोचिंग संस्थान ध्वस्त कर दिया, गिरफ्तार कर लिए, कानून बना दिए, यही तो कर सकती है सरकार,’ सीएम गहलोत द्वारा अफसरों को क्लीन चिट देने पर दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया पलटवार, किरोड़ी मीणा ने कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी पेपर लीक में शामिल अफसरों-नेताओं को आपकी क्लीन चिट राजस्थान के लाखों बेरोजगारों पर है अत्याचार, पेपर लीक के एक भी मामले में पुलिस नहीं पहुंची है तह तक, यदि वाकई सरकार की बड़े मगरमच्छों को पकड़ने की है मंशा, तो तुरंत CBI जांच की करनी चाहिए अनुशंसा, मुख्यमंत्री जी मैं खुद पेपर लीक करने वालों के कर चुका हूं नाम उजागर, रीट पेपर लीक में लिप्त होने की वजह से ही सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को किया था बर्खास्त, लेकिन पुलिस ने उसे दे दी क्लीन चिट, SOG के मोहन पोसवाल हैं पेपर लीक में शामिल, लेकिन अब तक नहीं हुई है कोई कार्रवाई, ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा पेपरलीक के मुख्य सरग़ना सुरेश ढ़ाका से राजनेताओं और बुराक्रेट्स के गठजोड़ के बारे में भी बताया है मैंने, मुख्यमंत्री जी आप कार्रवाई का दें पक्का भरोसा तो मैं खुद आपको बता देता हूं आरोपियों के नाम, लेकिन आप खाली लीपापोती के अलावा कुछ नहीं करेंगे, इसीलिए तो नेताओं-अफसरों को आपने दी है क्लीन चिट

Leave a Reply