राहुल गांधी के चेचेरे भाई और बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस की यात्रा में शामिल होने की अटकलों पर लगा पूर्ण विराम, वरुण को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब के होशियारपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वरुण गांधी भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल? तो जवाब में राहुल गांधी ने दो टूक कहा- ‘वरुण (वरुण गांधी) बीजेपी में हैं अगर वह यहां चलते हैं तो यह उनके लिए हो सकती है एक समस्या, मेरी विचारधारा मेल नहीं खाती उनकी विचारधारा से, मैं कभी नहीं जा सकता RSS कार्यालय, इससे पहले सिर कलम करना होगा मेरा, मेरे परिवार की एक विचारधारा है जबकि वरुण ने अपनाई है दूसरी विचारधारा, और मैं उस विचारधारा को नहीं कर सकता स्वीकार, मैं वरुण गांधी से प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, लेकिन हमारी विचारधारा अलग है और आरएसएस की विचारधारा अलग, जबकि वरुण गांधी RSS की विचारधारा में रखते हैं यकीन,’ पिछले दिनों राहुल गांधी के लाल किले पर दिए बयान के बाद ठीक वैसा ही बयान दिया था वरुण गांधी ने भी, जिसमें वरुण गांधी ने कहा था कि देश में कुछ लोग सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करना चाहते हैं, मैं ना तो नेहरू जी के खिलाफ हूं और ना ही कांग्रेस के खिलाफ,’ वरुण के इसी बयान के बाद लगने लगे थे उनके राहुल की यात्रा में शामिल होने को लेकर कयास