बीते 2 साल 11 महीने से सजा भुगत रहे लालू प्रसाद यादव, आज मिली जमानत तो हो सकते हैं रिहा: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दाखिल की थी लालू ने, चारा घोटाले से जुड़े कुल पांच मामले चल रहे हैं लालू प्रसाद यादव पर, पांचों मामलों में से चार मामलों में सीबीआई कोर्ट की ओर से लालू को सुनाई जा चुकी है सजा, पांचवा मामला जुड़ा है दुमका कोषागार से, जिस पर कोर्ट में चल रही है सुनवाई, दूसरी तरफ जिन चार मामलों में लालू प्रसाद यादव को मिली है सजा, उनमें से तीन मामलों में लालू को मिल चुकी है जमानत भी, ऐसे में वहीं अगर आज दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को मिल जाती है जमानत, तो उनका जेल से बाहर आने का आगे का रास्ता हो जाएगा साफ, दुमका कोषागार गबन मामले में 24 मार्च, 2018 से सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी लालू प्रसाद यादव को
RELATED ARTICLES