वो गठबंधन तोड़ना चाहते हैं तो ये उनका फैसला- बोले पटोले तो पवार ने दी नसीहत- सख्त फैसले ले ठाकरे: महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच बड़ी खबर, शिवसेना नेता संजय राउत MVA से अलग होने के बयान के सामने आने के बाद बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले- ‘महाराष्ट्र में हो रहा है सत्ता का दुरूपयोग, ईडी के डर से प्रदेश में बना है ऐसा माहौल, शिवसेना गठबंधन छोड़ना चाहती है तो ये है उसका फैसला, जो भी निर्णय लिया जाएगा उस पर हम करेंगे विचार,’ तो वहीं NCP प्रमुख संजय राउत ने शिवसेना प्रमुख एवं सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी नसीहत- ‘सीएम ठाकरे लें सख्त फैसले, उनके हर कदम पर NCP खड़ी है उनके साथ, बिना हिचके वे सुनाये अपना फैसला,’ शिवसेना नेता राउत के बयान के बाद कांग्रेस ने बुलाई पार्टी विधायकों की बैठक, शिवसेना के गठबंधन छोड़ने के एलान पर पार्टी बनाएगी नई रणनीति, संजय राउत ने कहा था कि- ‘अगर बागी विधायक चाहते हैं तो हम MVA से अलग होने को हैं तैयार, पहले मुंबई आकर बात करें बागी विधायक’

महाराष्ट्र का सियासी संग्राम
महाराष्ट्र का सियासी संग्राम
Google search engine