बागी MLA चाहते हैं तो हम MVA छोड़ने को तैयार, लेकिन- राउत, उद्धव की कुर्सी पर सस्पेंस बरकरार: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, बोले राउत- ‘जल्द ही उद्धव ठाकरे वापस लौटेंगे सीएम आवास वर्षा, बागी विधायक अगर चाहते हैं कि हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन छोड़ दें तो हम हैं तैयार, लेकिन पहले मुंबई आकर आप करें बात, 24 घंटे में वापस लौटें बागी विधायक,’ सूत्रों के अनुसार शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़े और सख्त फैसले लेने की कही है बात, यही कारण है कि संजय राउत ने दिया है ये बड़ा बयान, वहीं कुछ सियासी जानकारों का है ये भी कहना कि आज जो शिवसेना में बनी है स्थिति उसके लिए पार्टी के सीनियर नेता ही हैं मुख्य वजह, फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर है सस्पेंस बरक़रार