जल्द वापस वर्षा लौटेंगे सीएम ठाकरे, 21 विधायक हैं संपर्क में- वापस लोटे विधायकों के साथ बोले राउत: महाराष्ट्र की सियासत में जारी उथल पुथल के बीच संजय राउत की गुजरात से वापस आये पार्टी विधायकों के साथ प्रेसवार्ता, राउत ने पत्रकार वार्ता के दौरान शिवसेना विधायकों के अपहरण की कही बात, पत्रकार वार्ता में शिवसेना के 15 विधायक हैं मौजूद, बोले राउत- हमारे विधायकों को अगवा कर ले जाया गया गुवाहाटी, हमें पता है कि कितने विधायक हैं एकनाथ शिंदे के साथ, फ्लोर टेस्ट में सच्चाई आ जायेगी सामने, बागी विधायकों में से 21 विधायक हैं हमारे संपर्क में, हमारे कुछ विधायक छूट कर आ गए हैं उनके चंगुल से, अब भी कुछ विधायक चाहते हैं मुंबई लौटना लेकिन उन्हें गुलाम बनाने की हो रही है कोशिश, कैलाश पाटिल और नितिन देशमुख सूरत से आ चुके हैं वापस, सीएम ठाकरे जल्द वापस लौटेंगे वर्षा,’ बोले नितिन देशमुख- ‘बीजेपी ने कई बार की सरकार गिराने की कोशिश, मुझे और मेरे जैसे कई विधायकों को बिना बताये ले जाया गया मुंबई से बाहर, सूरत में बहुत ज्यादा पुलिस सुरक्षा के बीच सभी को रखा गया, कैसे जैसे कर के मैं वहां से वापस आ पाया हूं’

वापस लोटे विधायकों के साथ बोले राउत
वापस लोटे विधायकों के साथ बोले राउत
Google search engine